दिन का सदमा झेल चूका जब रात को घर लौट आये,
और तारे चमके, निंदिया बिखरे, सिराहना सिमट न पाए,
बादल बिसरे और मेघा तनहा चादर पर शीत लेहर बरसाए,
उठ खड़ा शरीर नीली रतिया मैं बह जाये.
अवाज़ फिजा की कानो मैं कोयल सी यह कह जाये - जो है अभी है - कल यह नहीं है - सूरज सब ले जाये.
रात में तू सपने ना देख, जब रतिए सावन सहलाये.
और तारे चमके, निंदिया बिखरे, सिराहना सिमट न पाए,
बादल बिसरे और मेघा तनहा चादर पर शीत लेहर बरसाए,
उठ खड़ा शरीर नीली रतिया मैं बह जाये.
अवाज़ फिजा की कानो मैं कोयल सी यह कह जाये - जो है अभी है - कल यह नहीं है - सूरज सब ले जाये.
रात में तू सपने ना देख, जब रतिए सावन सहलाये.
Comments